अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित एक काबू
यमुनानगर, 11 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में अवैध असले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा-1 की टीम ने एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान खेवन पुत्र मामचंद वासी गांव हडोली हाल मधु कॉलोनी यमुनानगर के रूप में हुई।

अपराध शाखा-1 के इंचार्ज निरीक्षक राकेश मटोरिया ने बताया कि अपराध शाखा- 1 में तैनात एएसआई महबूब अली, मुख्य सिपाही आजाद सिंह, सिपाही बृजलाल, मुख्य सिपाही मनजीत सिंह लाल द्वारा मंदिर चौक पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की खेवन पुत्र मामचंद वासी हडोली हाल मधु कॉलोनी, अपने पास देसी कट्टा रखता है जो आज भी अवैध देसी कट्टा लेकर तेजली स्टेडियम से मधु कॉलोनी जाएगा। इस सूचना पर पुलिस टीम तेजली स्टेडियम पहुंची।गदौली की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल-पैदल आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़ने लगा तो पुलिस पार्टी ने उस नौजवान को काबू करके उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम खेवन पुत्र मामचंद वासी गांव हडोली हाल मधु कॉलोनी बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर-17 जगाधरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जो माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।