शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 58वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 11 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 58वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में स्वयं रामस्वरूप शर्मा व यशवंत राणा, नवीन कुमार और नवनीत कुमार को माला पहनाकर बैठा कर की गई। आज सीटू के बैनर तले आशा वर्कर यूनियन ने जिला सचिव गुरिंदर कौर की अध्यक्षता में भारी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचकर पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया और इस लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की बात कही और 14 अगस्त को जेल भरो आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात सीटू नेता विनोद त्यागी ने सरकार को समय रहते होश में आकर अध्यापकों की सेवाएं बहाल करने की मांग की। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी और सरकार इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके लिए सभी संगठनों ने मिलकर सामुहिक रूप से सपरिवार 14 अगस्त के 2020 को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है। इस अवसर पर शरीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्णलाल, सर्व कर्मचारी संघ नेता महिपाल सोढे, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नेता यशपाल चमरोड़ी, शारीरिक संघ पूर्व जिला प्रधान अमी लाल, आशा वर्कर नीलम रानी, बृजपाल, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दर्शन लाल, नवदीप कौर, सुनीता रानी, शरीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा मौजूद रहे।

