15 अगस्त पर मोटरसाइकिल रैली निकाल किसान, अनाजमंडी आढती और मुनीम जताएंगें अपना रोष
15 अगस्त पर मोटरसाइकिल रैली निकाल किसान, अनाजमंडी आढती और मुनीम जताएंगें अपना रोष
-भारतीय किसान यूनियन व अनाज मंडी जगाधरी आढ़ती एसोसिएशन की मीटिंग हुई
-जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जलाएंगें तीनों अध्यादेशों की प्रतियां
यमुनानगर, 11 अगस्त (सच की ध्वनि)- अनाज मंडी जगाधरी में भारतीय किसान यूनियन व अनाज मंडी जगाधरी आढ़ती एसोसिएशन की सांझा मीटिंग हुई। जिसमें मुख्य रुप से 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। हरपाल सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को देश आजादी का जश्न मना रहा है परंतु देश का किसान आज भी गुलाम है क्योंकि देश तो आजाद हो गया परंतु किसान आज भी आजाद नहीं है। सरकार द्वारा काॅरपोरेट घरानों पूंजीपतियों के लिए ही नीतियां बन रही हैं, परंतु किसान आज भी गुलामी की तरफ बढ़ रहा है। इसी के विरोध में 15 अगस्त दिन शनिवार को सभी किसान, आढ़ती, मुनीम सभी मिलकर अपनी मोटरसाइकिल के ऊपर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगें व डीसी मुख्यालय पर जो तीन अध्यादेश बीजेपी सरकार लेकर आई है उनकी प्रतियां जलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह तीनों अध्यादेश किसान को बिल्कुल तबाह कर देंगें। हमारी सरकार से मांग है कि 15 अगस्त से पहले तीनों अध्यादेश वापस लिए जाएं नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन हरियाणा पंजाब और पूरे देश में होने जा रहा है। जिसकी सारी जिम्मेवारी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की होगी। सरकार 15 अगस्त से पहले इन अध्यादेशों में बदलाव कर एमएसपी की खरीद पर गारंटी का कानून बनाएं व मंडीकरण की व्यवस्था जैसी चल रही है वैसे ही चलने दें। क्योंकि यह मंडी सिस्टम सर छोटूराम ने किसानों को बचाने के लिए बनाया था और आज बीजेपी सरकार इस मंडी सिस्टम को खत्म करना चाह रही है। सीधा सीधा पूंजी पतियों को अडानी अंबानी जैसी कंपनियां किसानों की जमीन हड़पना चाह रही हैं। आज किसानों में रोष है कि कोरोना काल में भी किसान पूरे देश का पेट भरने का काम कर रहे हैं, परंतु सरकार कोरोना की आड़ में गलत कानून बनाकर किसानों को उनकी जमीन से वंचित करने के काले अध्याय लेकर आई हैं। जिसके विरोध में 15 अगस्त को पूरे देश का किसान अपनी मोटरसाइकिल पर काले झंडे लगाकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर तीनों अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगें। मौके पर अनाज मंडी जगाधरी एसोसिएशन के प्रधान संदीप मित्तल, संयोजक जगबीर सिंह, नवनीत चहल, मुनीश गूगलो, बलिंदर सुढल, हरपाल सिंह सुडल, संजू गुदियाना, महेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, जोगिंदर सिंह, धर्मपाल सिंह, राम सिंह जत्थेदार व अन्य मौजूद रहे।