यमुनानगर

भाजपा नेता निश्चल चाौधरी ने युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का किया आह्वान

यमुनानगर, 18 सितम्बर (सच की ध्वनि)- जगाधरी में स्थित कुंडली तालाब पार्क में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवलपाल के सुपुत्र निश्चल चैधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर फलदार और छायादार पौधे लगाएं। भाजपा नेता निश्चल चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष के हो गए हैं और आज भी मानसिक और शारीरिक रूप से युवाओं की तरह सक्रिय और चुस्त हैं और युवा कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं। भारत युवाओं का देश है, भारत में 35 वर्ष से कम आयु के 65 प्रतिशत से अधिक लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए कार्य करें। भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने कहा कि युवा अपनी उर्जा को सही दिशा में ले जाने का संकल्प लें और प्रधानमंत्री के गतिशील नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री कंवर पाल करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवा रहे हैं। जगाधरी विधानसभा हलके का सौभाग्य है कि उन्हें शिक्षा मंत्री कंवर पाल जैसा योग्य व मेहनती नेता उनका विधायक है। इस दौरान जगाधरी मंडल अध्य्क्ष विपुल गर्ग, युवा मोर्चा मंडल अध्य्क्ष राहुल गढ़ी बंजरा, युवा नेता शुभम गर्ग, कुनाल धीमान, अनिल राणा व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Twitter