जिला खनिज फाउंडेशन 6 करोड़, 4 लाख, 11 हजार, 183 रूपए की राशि से उन गांवों का करवाएगा विकास कार्य जहां हो रहा खनन
यमुनानगर, 18 सितम्बर (सच की ध्वनि)- जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक फॉउंडेशन के चेयरमैन एवं उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला खनिज फाउंडेशन के उप चेयरमैन रणजीत कौर, जिला खनन अधिकारी एवं जिला खनिज फांउडेशन के सदस्य सचिव नीरज, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उप सिविल सर्जन डाॅ वागिश गुटैन, पीडब्ल्यडी भवन एवं मार्ग के कार्यकारी अभियंता ऋषि सचदेवा, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग विनोद कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, जिला खनिज फाउंडेशन के सदस्य बिरम सिंह लाकड, सुरेश कुमार, संजय कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक में चेयरमैन एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन को 6 करोड़, 4 लाख, 11 हजार, 183 रूपए की राशि प्रदान की है और यह राशि ऐसे गांवों में विकास कार्यांे पर खर्च की जाएगी। जिन गांवों के रकबे में खनन कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस राशि से 60 गांवों में शिव धाम बनाया जायगा। इसके साथ ही गांव लाकड़ में शमशान घाट का रास्ता व शैड का निर्माण, बल्लेवाला में शमशान घाट व रास्ता और हैण्ड पम्प लगाया जाएगा। इसके साथ ही गांव बेलगढ़ में 500 मीटर बांध, पुराने बांधों की मुरम्मत व स्टोन स्टड भी लगाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन की उक्त राशि की सहायता से खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगेां के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी मैडिकल कैम्प व जागरूकता कैम्प लगाए जाएंगें। उन्होंने खनन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और आस-पास के लोगों से अपील की है कि वे मुंह एवं नाक पर मास्क लगा कर रखें। उन्होंने बताया कि जिन गांवों के रकबे में खनन कार्य हो रहा है। उन गांव के स्कूलो की मरम्मत का कार्य भी करवाया जाएगा।