यमुनानगर

रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री व महानिदेशक की वायदा खिलाफी के विरुद्ध जताया रोष

रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री व महानिदेशक की वायदा खिलाफी के विरुद्ध जताया रोष

यमुनानगर, 21 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा डिपो यमुनानगर ने परिवहन मंत्री व महानिदेशक की वायदा खिलाफ के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता नंद लाल काम्बोज ने की। मंच का संचालन डिपो सचिव महिपाल सोढे ने किया। महानिदेशक द्वारा कोरोना की आड़ लेकर यूनियन से बात ना करना व मुख्यालय में कर्मचारियों के लंबित पड़े केसों का निपटारा ना करने को लेकर कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रोष प्रदर्शन किया। डिपो प्रधान नन्द लाल काम्बोज ने कहा कि किलोमीटर स्कीम, स्टेज कैरिज स्कीम एवं कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर 6 जनवरी, 2020 व 4 जून, 2020 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के निर्णयों व मानी गई मांगों को परिवहन विभाग द्वारा धरातल पर लागू नहीं किया गया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी द्वारा लगातार विरोध करने पर भी सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम के तहत लगभग 500 बसें चला दी गई। तालमेल कमेटी द्वारा 4 जून, 2020 को स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने बारे लिखित ज्ञापन देने उपरांत भी विभाग व जनहित में दिए गए सुझाव को दर किनार करके कोरोना महामारी के दौरान भी स्टेज कैरिज स्कीम लागू करने की प्रक्रिया पुरी की जा चुकी है। परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ हुई अनेक मीटिंगों में लम्बित मांगों को लागू करने का बार-बार वायदा किया गया। सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम व स्टेज कैरिज स्कीम लागू करके एवं कुछ मांगों को छोड़कर सहमत मुख्य मांगों को लागू ना करके सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी की है। जिस कारण रोड़वेज कर्मचारियों में काफी रोष है। 1992 से 2002 के मध्य लगे सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, सभी कर्मचारियों को 5 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालकों का पे स्केल बढ़ाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, वर्ष 2018 में हुई 18 दिन की हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर एस्मा के तहत दर्ज मुकदमें व हड़ताल का समर्थन व सहयोग करने पर अन्य विभागों के कर्मचारियों व आम नागरिकों पर दर्ज मुकदमें रद्द करने, चार साल के बकाया बोनस का भुगतान करने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने, कर्मशाला कर्मचारियों के राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करने, परिचालकों को ई टिक्टींग मशीन उपलब्ध करवाने, कोरोना महामारी के चलते रोड़वेज कर्मचारियों को 50 लाख रूपये बीमा पॉलिसी में शामिल करने, पीपीई किट सहित सभी उपकरण उपलब्ध करवाने, कोरोना महामारी के दौरान बसें खड़ी रहने, सोशल डिसटैंस के कारण बसों मे कम यात्रियों के सफर करने, कर्मचारियों के बंद किये डीए व एलटीसी आदि भत्ते शुरू करने, नई भर्ती पर लगाई गई रोक हटाने, वर्दी व जूतों के रेट बढ़ाने, निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाने, विभाग में प्रति वर्ष 2000 सरकारी बसें शामिल करने आदि सहमत हुई मांगों को लागू करने के लिए सरकार व प्रशासन बिल्कुल गम्भीर नहीं है। सरकार ने हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा मांग पत्र को पूरा नहीं किया गया। 5 सितम्बर 2020 को हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के मास डैपूटेशन द्वारा फरीदाबाद में परिवहन मंत्री से मिलकर स्टेज कैरिज स्कीम व किलोमीटर स्कीम रद्द करने व लम्बित मांगों को लागू नहीं करने पर सरकार की हठधर्मिता व वायदा खिलाफी के विरोध में रोष जाहिर किया जाएगा। आज के धरने में राम पाल, वीरेंद्र काम्बोज, संजीव, सुनील, मनीष, सुमित सूद, प्रदीप ,नरेंद्र, राम करण आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

Twitter
16:32