राष्ट्रीय युवा कोर व युवा मण्डल के अध्यक्षों को फीट इडिंया फ्रीडम मूवमेंट बारे दी जानकारी
राष्ट्रीय युवा कोर व युवा मण्डल के अध्यक्षों को फीट इडिंया फ्रीडम मूवमेंट बारे दी जानकारी
यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में राष्ट्रीय युवा कोर व युवा मण्डल के अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर के जिला समन्वयक प्रितेश कुमार ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य 15 अगस्त से 14 सितम्बर 2020 तक चल रहे फीट इडिंया फ्रीडम मूवमेंट कार्यक्रम के बारे में 14 सितम्बर 2020 तक की जाने वाली फिटनैस संबंधित गतिविधियों जैसे कि योगा, नृत्य, स्टे्रचिंग, स्कीपिंग, रोजाना व्यायाम, पतंग उड़ाना, सीढियों पर उतरना चढ़ना और घर से बाहर जोगिंग, एकल दौड़, सैर प्लोगिंगं, साइकिलिंग व तैरना इत्यादि गतिविधियों को इस समाज में फैल रही कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य को मूल आधार बनाकर पूरी सज्जता से तैयार रहे व औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।