संतोषी ह्दय वाला ही वीर हनुमान का प्यार पा सकता है: भट्टी
कुरुक्षेत्र, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में भाद्रपद मास के मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया। जिसमें वीर बजरंगी के भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली और सामाजिक दूरी बनाकर साप्ताहिक सत्संग किया गया तथा पूजा-अर्चना की व वीर बजरंगी को सिंदूर व फूलों से सजाया गया। बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि जिस मनुष्य के ह्दय में कपट है व जो दूसरों को कष्ट देता है उसे वीर हनुमान का आर्शीवाद नहीं मिलता, जो सहज है, ह्दय में संतोष है, निर्मल है जिसके ह्दय में दूसरे जीवों के प्रति प्रेम की भावना है उसे ही भगवान हनुमान का प्यार व आर्शीवाद मिलता है। इस अवसर पर ज्ञान चंद पराशर, एचके पाल, सुशाील कुमार शास्त्री, कुलवंत सिंह भट्टी, भारत भूषण सिंगला, संतोष तिवाड़ी, नरेन्द्र संधू, मनजीत कुमार, श्याम सुंदर, राज कुमार, यशपाल शर्मा, तिलक राज धमीजा, दर्शन पाहवा, श्याम गर्ग, सतीश वालिया आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे।