पंजाब में एक जरूरतमंद लड़की का विवाह करवाया
यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- रोटरी क्लब जगाधरी ने एक जरूरतमंद लड़की का विवाह पंजाब के शहर बटाला में 24 अगस्त को जाकर करवाया। इस विवाह का पूरा खर्च 1,75,000 आया जो कि क्लब के महासचिव रमन नैय्यर व क्लब के सदस्य राजीव नैय्यर ने उठाया। इसमें क्लब ने उनकी आजीविका को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक महीने का राशन व घरेलू सामान भी दिया। यह कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ। रोटरी के प्रधान मानिक लूथरा का मानना है कि रोटरी क्लब समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करता रहता है और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार खड़ा है। इस प्रोजेक्ट का नाम एक गुड़िया की शादी रखा गया। इस दौरान राजीव नैय्यर, रमन नैय्यर, हर्ष नैय्यर, मोहित तालुजा व नवीन बत्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।