हेल्पिंग हैंड्स समूह ने पौधा रोपण किया
यमुनानगर, 24 अगस्त (सच की ध्वनि)- गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में हेल्पिंग हैंड्स समूह के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अजय मानिकटाहला, सचिव डॉक्टर नरिन्द्र साही, सदस्य राजेंद्र सिंह, पूनम और उमा रानी ने मुख्य रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इएसएचएम विष्णु दत्त व मुख्य शिक्षिका उषा रानी ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन लिपिक मंजू ने किया। कार्यक्रम से पहले मुख्याध्यापिका ओमप्रभा शर्मा ने परिवार पहचान पत्र बनाने की तैयारियों पर चर्चा की।
अभियान के दौरान नींबू, आंवला, अमरूद व टिकोमा और तुलसी के पौधे रोपे गए। हैल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने स्टाफ के सभी सदस्यों को तुलसी के पौधे भेंट किए। इस मौके पर हेल्पिंग हैंड्स की टीम ने कोरोना की महामारी में विशेष एहतियात बरतने की अपील की। स्टाफ की मीटिंग को संबोधित करते हुए अजय मानिकटाहला ने बताया कि पांचवीं तक उनकी शिक्षा इसी स्कूल में हुई है। स्कूल में आते ही उन्हें अपनी बचपन की यादें आ गई। उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा सिखाए गए मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए वे हैल्पिंग हैंड्स के मंच से सरकारी स्कूलों व बच्चों के विकास में योगदान कर रहे हैं। डॉ. साही ने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का काहड़ा लेना काफी फायदेमंद है। उन्होंने तुलसी के पत्ते व अदरक डाल कर चाय पीने की सलाह दी। विटामिन सी बढ़ाने के लिए उन्होंने आंवले का सेवन करने का परामर्श दिया। अरुण कैहरबा ने कहा कि पर्यावरण के संकट से निपटने में पेड़-पौधे ही हमारी मदद कर सकते हैं। हर समय प्राण-वायु प्रदान करने के साथ-साथ कितने ही पौधे व जड़ी-बूटियां कोरोना से बचने के लिए महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं। अध्यापक सुल्तान सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों को गिलोय की बेल प्रदान की और उसे घर में लगाने व सेवन करने का संदेश दिया। लिपिक मंजू ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यापिका सुखिन्द्र कौर, रजनी, वीरेन्द्र कुमार, वंदना शर्मा, किशोरी लाल, डिंपल, रवि कुमार, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।