यमुनानगर

विधायक ने बाड्डी माजरा में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

यमुनानगर, 24 अगस्त (सच की ध्वनि)- विधायक घनश्याम अरोड़ा ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ बाड्डी माजरा इलाके के दौरा किया और चल रहे विकास कार्यों का जाएगा लिया। विधायक के दौरे के दौरान बाड्डी माजरा मेन रोड के साथ बनी नालिया गंदगी से अटी हुई मिली जिसको देख के विधायक ने मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दो दिन में नालियों की सफाई हो जानी चाहिए ताकि सड़क पर पानी ना भरे और आवाजाही में दिक्कत ना हो। उन्होंने खेतों में भर रहे बरसाती पानी की निक्कासी के लिए भी आई॰पी॰एस॰ (इंटर्मीडीयट पम्पिंग स्टेशन) को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा ताकि किसानों और इलाके में स्थित उद्योगों को जल भराव की वजह से दिक्कतें ना हो। मौके पर कैलाश अग्रवाल, मनोज धिमान, निगम कार्यकारी अभियंता विकास बालियान, एम.ई मृणाल जयसवाल आदि मौजूद रहे।

Twitter
07:16