यमुनानगर(सच की ध्वनि,रविन्द्र मैहता) रेलवे स्टेशन की रेलवे लाइनों के बीच मंगलवार सुबह रेलवे पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस युवक के सुसाइड करने की आशंका जता रही है। मृतक की शिनाख्त के लिए जेब से कोई दस्तावेत पुलिस को नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। वहां मौजूद लोगाें में से भी किसी ने पहचान नहीं की। पुलिस ने शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया गया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है।
रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आज सुबह स्टेशन मीमो के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष की है। उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था। आशंका है कि इसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में रखवा दिया। मृतक के शरीर पर क्रीम रंग की शर्ट है। हाथ पर दिल के निशान पर आई लव यू लिखा है। फिलहाल पुलिस शव के पहचान करने में जुटी है।