कृष्ण कृपा परिवार और जीयो गीता युवा चेतना ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
कृष्ण कृपा परिवार और जीयो गीता युवा चेतना ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
यमुनानगर, 15 अगस्त (सच की ध्वनि)- श्रीनगर कॉलोनी जगाधरी में जीयो गीता युवा चेतना की ओर से महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शहीदों को सलामी देकर की गई। इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों ने देशभक्ति व अन्य सामाजिक मसलों से सजगता से निपटने की शपथ ली। सभी सदस्यों ने देशभक्ति के गीत गाए साथ ही साथ समरस गीत, भगवत स्तुति भी की। इस दौरान पार्क व आस-पास जय हिंद के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्था के सचिव विनीत पुनैनी ने कहा कि गीता का प्रचार-प्रसार करना श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है। आजादी के इस पर्व पर गीता ग्रन्थ से प्रेरणा लेते हुए हम सबको अपने आपको बदलने का प्रण लेना होगा व देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने भारत के इतिहास के बारे में व स्वतंत्रता संग्राम के बारे में बताया। उन्होंने सभी को देश हित सम्बंधित कार्य करने के निर्देश भी दिए। मौके पर केवल कृष्ण, जितेंद्र गांधी, बंटी, अरविंद गोयल, संजीव, नरेंद्र, कोमल, विनय, हैप्पी, विक्की, ललित, विनोद, राहुल, रमन व अन्य उपस्थित रहे।