यमुनानगर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एडीसी ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की मीटिंग ली

यमुनानगर, 28 सितम्बर(सच की ध्वनि)- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर के कुशल नेतृत्व में छछरौली के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेज कुमार तथा प्रतापनगर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि खण्ड छछरौली तथा प्रतापनगर की सभी ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के कार्यों को प्रभावी तरीके से करवाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक सफाई कर्मचारी पंचायत की अपनी योजना से लगाया जाएगा, जोकि गांव में ठोस कचरा, पालीथीन, प्लास्टिक इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से योजना के अन्तर्गत बनाए गए कचरे के कमाई के शैडो में एकत्रित करेगा तथा जिन पंचायतों में अभी तक शैड नहीं बनाया गया है, उन पंचायतों में पंचायती भूमि पर सुरक्षित व उपयुक्त स्थान पर इकट्ठा किया जाना है।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि खण्ड प्रतापनगर तथा छछरौली में सभी सैफटीक टैंक से निकलने वाला मानवमल के निपटान के लिए जो ट्रैक्टर इत्यादि सोकेज से इस मल को असुरक्षित स्थानों पर डालते थे, उन पर सरकार के प्रावधानों अनुसार नियमों के अनुरुप कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी तथा खण्ड में सक्षम युवाओं द्वारा इस प्रकार के मानव मल साकेज ट्रैक्टर मालिकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है ताकि उनकी बैठक करके सरकार के नियमों को बताया जा सके। सरकार के नियमानुसार अब यह मानवमल असुरक्षित स्थानों पर न डालकर छछरौली स्थित सिवरेज प्लांट में डाला जाना है ताकि बिमारियों से बचा जा सके।
बैठक में सहायक समन्वयक तकनीकी भुपिन्द्र सिंह तथा छछरौली के खण्ड समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि सभी मानव मल साकेज ट्रैक्टर मालिकों से अनुरोध है कि इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 9996730991 तथा 8901009996 पर सम्पर्क करके अपने वाहन की सूचना दर्ज करवाएं ताकि उन्हें भी उक्त बैठक में शामिल करके सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया जा सके तथा एनजीटी के आदेशों की पालना की जा सके। बैठक में सभी ग्राम सचिव सक्षम युवा इत्यादि उपस्थित रहे।
Twitter