यमुनानगर

पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में गांव राझेडी व नाहरपुर में हुआ कार्यक्रम

यमुनानगर, 30 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गांव राझेडी व नाहरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएसपी रादौर रणधीर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। 

डीएसपी रणधीर सिंह ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस शहीदों के स्वजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। इसके तहत शहीदों के गांवों में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जिससे लोगों को भी शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत जानने का मौका मिले। इन पुलिसकर्मियों ने आतंकियों से लड़ते हुए शहादत दी। उनकी शहादत को भूलना नहीं चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए कि हमारे गांव में शहीद का परिवार है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और वह देश सेवा में आगे बढेंगे। गांव नाहरपुर के शहीद सुरेश कुमार के परिजनों को डीएसपी ने श्रद्धांजलि पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इसी तरह से राझेडी के राजबीर सिंह के  परिजनों को भी श्रद्धांजलि पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Twitter
23:40