यमुनानगर

अवैध देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा चोरी के दो मोबाइल सहित आरोपी काबू

यमुनानगर, 6 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में अवैध असले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा-2 की टीम ने एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र सलिंदर कुमार वासी गांव राजपूतान मोहल्ला शहजाद पुर थाना शहजाद पुर जिला अंबाला के रूप में हुई। पूछताछ पर आरोपी ने गांव कान्हडी कलां जिला छप्पर में चोरी की वारदात को कबूला वा चोरी किए दो मोबाइल बरामद किये।
अपराध शाखा-2 के इंचार्ज उप निरीक्षक मैहरूफ अली ने बताया कि दिनांक 05.08.2020 को उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध देसी कट्टा लेकर वारदात की फिराक में तेजली स्टेडियम के पास घूम रहा है। इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें मुख्य सिपाही अरुण कुमार, मुख्य सिपाही सचिन कुमार, सिपाही विपिन कुमार, सिपाही संदीप कुमार शामिल थे। यह पुलिस टीम जब तेजली स्टेडियम पहुंची तो एक नौजवान लड़़का पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिस ने काबू किया। पूछताछ पर उसने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र सलिंदर कुमार वासी गांव राजपूतान मोहल्ला शहजाद पुर थाना शहजाद पुर जिला अंबाला बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर 17 हुडा जगाधरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 16.07.2020 को गांव कान्हडी कलां थाना छप्पर मंे एक घर से पैसे व दों मोबाइल चुराने की वारदात को कबूल किया। आरोपी रमेश से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Twitter
18:30