अवैध नशीले कैप्सूल सहित युवक काबू
अवैध नशीले कैप्सूल सहित युवक काबू
यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए आज एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 408 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली की शिव कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र मांगाराम वासी बाल्मीकि बस्ती साढ़ोरा मंे रहता है और अवैध नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। जो आज भी नशीली दवाइयां बेचने के लिए बिलासपुर रोड दोसड़का चैक पर खड़ा है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें ऐसे राजेश कुमार मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही अमित कुमार, सिपाही पंकज कुमार शामिल थे। यह पुलिस टीम बिलासपुर रोड दोसड़का चैक पहुंची। मौका पर अश्विनी शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को भी बुला लिया गया। दोसड़का चैक पर खड़े एक शख्स से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिव कुमार पुत्र मांगा राम बताया जिसकी अश्वनी शर्मा प्रधानाचार्य की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 408 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी शिव कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना साढ़ोरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया, अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।