बाइक चोर गिरफ्तार चोरी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
यमुनानगर, 6 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि जिला की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल (एवीटीसी) ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बाइक चोरी की 3 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एंटीव्हीकल थेफ्ट सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक रमेश राणा ने बताया बाइक चोरी के मामले का आरोपी गांव झिझोला जिला शामली निवासी सनोवर पानीपत जेल में बंद है। उसे अदालत के आदेश पर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने जिले की 3 बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया। इंचार्ज के मुताबिक 21 जुलाई को शादी पुर निवासी आमिर खान की बाइक आरोपी ने कैनाल रेस्ट हाउस के पास से बाइक चोरी की। 10 अगस्त, 2019 को जम्मू कॉलोनी गुरजिंदर की बाइक आरोपी ने जीएनजी कॉलेज के पास से बाइक चोरी की थी। गुरजिंदर कॉलेज में कर्मचारी है। इसके अलावा 3 जुलाई को पुराना हमीदा निवासी आरिक की बाइक भी रेलवे स्टेशन के पास बनी मस्जिद के पास से चोरी की थी। जांच में सामने आया कि आरोपी पर 2019 में करनाल में 12 मामले बाइक चोरी के दर्ज है। 2019 में आरोपी फिर करनाल में 5 चोरी के मामलों में पकड़ा गया। 2020 में पानीपत में बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया और अब यमुनानगर में तीन चोरी की वारदातों का आरोपी ने खुलासा किया। आरोपी पर कुल 21 मामले दर्ज है। आरोपी बाइक चोरी करके स्पेयर पार्ट बेचने का काम करता था। आरोपी गांव में नशा बेचता है। एवीटीसी की स्थापना 17 जुलाई 2020 को हुई थी, इस के बाद सेल ने चोरी के 18 मामले सुलझाए हैं। इंचार्ज का कहना है कि लोग भी जागरूक रहें और बाइक में टायर लॉक अवश्य लगवाएं।