यमुनानगर

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग के माता-पिता ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका।

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 22 मार्च(  )-भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग के माता-पिता ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका।
हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है। सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव डे के दिन जिला यमुनानगर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग के पिता सुशील कुमार गर्ग व माता विनोद रानी ने छछरौली सीएचसी केंद्र पर जाकर आम व्यक्ति की भांति कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।
सीनियर सिटीजन सुशील कुमार गर्ग व विनोद रानी ने बताया कि कोरोना टीका लगवाने के लिए उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया व आज उन्होंने कोरोना टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वह अपने आप को ठीक महसूस कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन सुशील कुमार व विनोद रानी ने बताया कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थय केन्द्रों पर हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे 60 से ज्यादा देशों में भेजा जा रहा है।
कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में कोरोना की एंट्री होते ही इससे निपटने के लिए कार्यरत हो गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही भारत में स्वदेशी निर्मित वैक्सीन उपलब्ध हो रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व मंडल महामंत्री जगदीश धीमान ने अपील करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाना चाहिए व  45 साल से 59 साल तक की आयु के व्यक्ति को जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त है उन्हें भी सरकारी स्वास्थय केन्द्रों पर जाकर निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। छछरौली सीएचसी में दोपहर 1 बजे तक 110 वरिष्ठ नागरिक कोरोना टीका लगवा चुके है और शाम तक इस संख्या में ओर ज्यादा ईजाफा होगा।
Twitter