यमुनानगर-बीपीएचओ द्वारा निफा के संवेदना कार्यक्रम के तहत ब्लड डोनेशन कैम्प का किया गया आयोजन
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 20 मार्च ( ): प्रजापति धर्मशाला सभा कपाल मोचन में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस गांव के संयोजक रजनीश प्रजापति जिलाध्यक्ष बीपीएचओ रहे। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप सतीश सरोहा प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइज़ेशन (रजि०) व निफा के सदस्य विपिन काम्बोज इन्द्री मौजूद रहे। यह रक्तदान शिविर निफा व भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के सांझे प्रयासों से आयोजित किया गया था। संवेदना कार्यक्रम शहीदों को समर्पित है, इसके तहत देश भर में 1500 ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं और एक लाख ब्लड यूनिट इकट्ठा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। बीपीएचओ देशभर में इस सामाजिक कंपेन में भाग ले रही है। इस ब्लड डोनेशन कैंप में आज 89 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर की टीम ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस मौके पर सैकड़ों व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैम्प में प्रजापति धर्मशाला की कार्यकारिणी कमेटी द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया और हर वर्ष इस प्रकार के कैंप लगाने के लिए प्रयासरत रहने का भी भरोसा दिया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर प्रधान मायाराम कोट, रजनीश प्रजापति जिलाध्यक्ष बीपीएचओ, यमुनानगर, संदीप सनखेड़ा, मनीष सलोनिया प्रजापति यमुनानगर, माया राम सारण, महेंद्र प्रजापति सारण, राजकुमार, सोहनलाल, मामराज, श्योराम, रोशन लाल, सुरेश, सुमेर चंद, राजेंद्र, अमरपाल, गुलाब सिंह, मोहित, कश्मीरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।