बदमाशों ने कार सवार व्यक्ति पर हमला कर छीनी नकदी व सोने की चैन, दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज
यमुनानगर, 4 सितम्बर(सच की ध्वनि)- गांव रटौली के नजदीक बदमाशों ने कार सवार एक व्यक्ति को रोककर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने उसके पास से 62 सौ रुपये तथा सोने की चैन छीन ली। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पीर माजरा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने फर्कपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह कार में जा रहा था। जब वह गांव रटौली के नजदीक पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। आरोपितों ने कार के आगे बाइक अड़ा दी। जिस कारण उसे कार रोकनी पड़ी। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपितों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपित उससे 62 सौ रुपये तथा सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।