यमुनानगर

“पितृ पक्ष प्रारम्भ हो गया है, चलो पूर्वजों की याद में कुछ किया जाए” के तहत रक्तदान शिविर 13 को

यमुनानगर, 7 सितम्बर(सच की ध्वनि): पितृ पक्ष प्रारम्भ हो गया है, चलो पूर्वजों की याद में कुछ किया जाए। इसी सदभावना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल द्वारा साढ़ौरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद् से गौरव गुप्ता ने बताया कि श्राद्ध में अपने पितरों को स्मरण करते हुए रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर के एसडीम विनेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आशीष चैधरी, विशिष्ट अतिथि संत बाबा निर्मल दास डेरा कपालमोचन रहेंगें। विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल द्वारा यह रक्तदान शिविर 13 सितम्बर, 2020 एकादशी दिन रविवार को साढ़ौरा में श्री कृष्णा मन्दिर के पीछे श्री लाल मन्दिर के हाॅल में होगा। यह रक्तदान कैम्प पीजीआई चंडीगढ़ में रक्त की भारी कमी को देखते हुए लगाया जा रहा है।

Twitter