समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग ने निशुल्क सैनिटाइजर का वितरण किया
यमुनानगर, 7 सितम्बर(सच की ध्वनि): समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग ने निशुल्क सैनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की महामारी से सभी लोग जूझ रहे हैं, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का कार्य अभी चल रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर का उपयोग लाभकारी है। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बनती, तब तक उसके बचाव के उपाय अपनाकर ही लोगों का बचाव होगा। उन्होंनेे बताया कि वह लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग दो गज की दूरी बरतने की सलाह दे रहे हैं और उसी अभियान के तहत वह लोगों को निशुल्क सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हंै। इसके साथ-साथ वह लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के प्रति भी जागरूक कर रहे है व लोगों को बता रहे है कि थोड़े-थोड़े अन्तराल पर साफ पानी व साबुन से अपने मुंह व हाथों को भी धोते रहे। उन्होंने कहा कि निशुल्क सैनिटाइजर वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।