पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 49,100 रुपये का चैक डीसी को दिया
यमुनानगर, 7 सितम्बर(सच की ध्वनि): रादौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सहयोग से पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में 49 हजार 100 रुपये के चैक डीसी यमुनानगर को भेंट किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि महामारी के इस दौर मेें सभी को राष्ट्र की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। सभी लोग अपनी समर्थता के अनुसार कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करंे। वहीं सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का सभी पालन करंे। तभी हम कोरोना वायरस की बीमारी पर फतेह हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ठसका खादर ने 11 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मॉडल टाऊन करेहड़ा ने 11 हजार रूपये, ग्राम पंचायत टोपरा कलां ने 11 हजार रूपये, ग्राम पंचायत घिलोर ने 11 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मसाना जटान ने 5 हजार 100 रूपये पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में जमा करने के लिए दिए। उन्होंनें कहा कि में रादौर विधानसभा की ग्राम पंचायतों का सहृदय धन्यवाद करता हूँ जो इस संकट की घड़ी में अपना सहयोग दे रहे हैं।