आज से गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली में कर दिया गया है पांच दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आगाज्
आज से गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली में कर दिया गया है पांच दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आगाज् | यह कैंप कॉलेज की वूमेन सेल् की इंचार्ज श्रीमती सीमा और सेल के सदस्य श्रीमती सुखविंदर कौर जी की देखरेख में आयोजित करवाया जा रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिंह लांबा जी ने सच की ध्वनि के संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करने में निपुण बनाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है ताकि महिलाएं अपने डर पर जीत हासिल करके अपनी रक्षा करने में सक्षम बन सके । उन्होंने बताया इस कार्य को संभव बनाने के लिए हमारे यमुनानगर जिले से कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने वाली एजेंसी बमणिया अकैडमी को यह कार्यभार सोपा गया है। प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह जी ने अकादमी के कोच विकास बमणिया जी जो कि यमुनानगर जिला कराटे सॉघ के उप महासचिव व कार्यकारी सचिव भी है की जमकर तारीफ की और कहां कि ये अपना कार्य बड़े ही उत्साह और अच्छे तरीके से करते हैं।
आगे कोच विकास बमणिया जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप का उद्देश्य कॉलेज की लड़कियों को इस काबिल बनाना रहेगा कि यदि वह किसी मुसीबत में फंस जाए तो वे अपनी रक्षा करने में सक्षम बना सके। क्योंकि कॉलेज में लड़कियां दूर-दूर से पढ़ने लिखने आती है और अधिकतर लड़कियां बस के माध्यम से सफर करके आती है और कई बार उनको एक से अधिक बसें बदलकर सफर करना पड़ता है अतः बहुत बार ऐसा होता है की लड़कियों को घर जाते-जाते अंधेरा हो जाता है जिसकी वजह से वह अपने आप को असहाय महसूस करती हैं डरा डरा महसूस करती हैं इसलिए कॉलेज ने यह सराहनीय कार्य लड़कियों के लिए किया है ताकि वह निडर होकर हर परिस्थिति का सामना बड़ी कुशलता से कर सके। कोच विकास ने बताया कि इस कैंप में लड़कियों को बिना किसी हथियार के अपनी रक्षा करना बताया जाएगा जैसे की किस तरह वे एक पेन या पेंसिल को एक हथियार बनाकर अपनी रक्षा करने के उपयोग में ला सकती है और किस तरह अपने जुड़े की पीन से अपने आप को बचाया जा सकता है। कोच ने बताया लड़कियों को कैंप में खाली हाथ लड़ने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी क्योंकि हर समय किसी भी प्रकार का हथियार हमारे पास हो यह संभव नहीं है।