यमुनानगर

कोरोना जैसी बीमारी के लक्षणों को छुपा कर ना करें स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ः दहिया

यमुनानगर, 15 सितम्बर (सच की ध्वनि)- स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के सिविल सर्जनों व अस्पतालों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया तथा कोविड-19 के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. दहिया के साथ-साथ सिविल अस्पताल यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनिल कुमार व कोरोना के कार्यरत अधिकरी डॉ. विकास अरोडा, डॉ. वागीश गुटेन भी उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना अब सभी जगह फैल रहा है तथा अधिक से अधिक जनसंख्या कोरोना से प्रभावित हो रही है, इसी के चलते आज हरियाणा मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जनस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी जिलो में कोरोना से ग्रस्त मरीजों व उनके उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कोरोना पर नियंत्रण के लिये स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने हॉम आईसोलेशन के संबंध में दिशा निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि चिकित्सीय सलाह के साथ ही केवल व्यक्ति को हॉम आईसोलेशन किया जाये तथा निरन्तर उनकी जांच होती रहे। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना पोजिटीव आने के पश्चात हॉम आईसोलेट किया जाता है तो उसके परिवार जन की तुरन्त कोरोना सैम्पल लेकर जांच कराई जाये और इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये की घर में यदि कोई बुजुर्ग व बच्चा है तो उसे किसी प्रकार के कोरोना संबंधी लक्षण ना हो। उन्होंने विशेषकर कहा कि किसी भी मरीज को यदि हॉम आईसोलेट किया जा रहा है तो उसके स्वास्थ्य व उसके सम्पर्क सूत्रों की भी स्वास्थ्य जांच पूर्ण रूप से होनी चाहिये और यदि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो उसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिये। किसी भी लापरवाही के चलते मरीज की मृत्यु घर पर नहीं होनी चाहिये।
इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने सभी से अपील की कि आमजन स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। अपनी बीमारी या इसके लक्ष्णों को छूपा कर अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य के साथ समझौता ना करें। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण अपके परिजन जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होगी, कोरोना से प्रभावित हो सकते है तथा ऐसे व्यक्ति के लिये कोरोना जानलेवा भी हो सकता है। अतः किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर अपनी जांच करायें तथा रिपोर्ट नेगेटीव आने तक सभी से सामाजिक दूरी बनायें रखें व स्वास्थ्य निर्देशों की पालना करते रहे। जिससे की इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Twitter