यमुनानगर

बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं 10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2020 तक

-बाल कल्याण समिति की सदस्य अलका गर्ग ने जिला यमुनानगर के बच्चों को दिया निमंत्रण
यमुनानगर, 9 अक्तूबर(सच की ध्वनि): जिला बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने कहा कि सभी बच्चों को इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनके हुनर व कला को एक सही मंच मिल सके। समाज के लोग उस कला को पहचान सकें। अलका गर्ग ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति में बच्चों को एक मंच पर लेकर आना मुश्किल है, लेकिन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा यह  प्रबंध किया गया है। जिसमें बच्चें ऑनलाइन रह कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगें। इससे पहले हर वर्ष बाल भवन के माध्यम से बच्चें अपनी कलाएं दिखाते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बच्चें अपने घर पर बैठकर ही घर पर रह कर ही अपनी कला को एक मंच दें सकेंगें।
बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने जिला यमुनानगर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को भी निमंत्रण देते हुए कहा कि वह बढ़-चढ़ कर सभी छात्रों को इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास अच्छे तरीके से हो सके और इस कोरोना महामारी के तनाव से बच्चें मुक्त रह सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों की इन प्रतियोगिताओं में इस वर्ष बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता व अभिभावकों की भी प्रतियोगिताएं रहेंगी। क्योंकि इस वर्ष में माता-पिता कैमरामैन, कोरियोग्राफर की भूमिका, टीचर की भूमिका अदा करेंगे और एक मार्गदर्शक की भूमिका भी अदा करेंगे। जिला बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के होने से बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों के लिए यह सुनहरा मौका है कि बच्चों की कला के साथ-साथ वह भी अपने हुनर अपनी कला और अपने निपुणता दिखाएं और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे बाल महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
Twitter