यमुनानगर

पलक बग्गा, मनवीन कौर और कशिश विज ने ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

-गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में नवरात्रों के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यमुनानगर, 28 अक्तूबर(सच की ध्वनि): संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में नवरात्रों के उपलक्ष्य में होम साईंस विभाग की ओर से ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम आयोजक डॉ प्रभजोत कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में बीएससी और एमएससी होम साईंस की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि होम साईंस एसोसिएशन की ओर से हर नवरात्रों में यह प्रतियोगिता कॉलेज में ही आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई है।

प्रतिभागियों ने नवरात्रों की थाली में परोसी जानी वाली रेसीपीस बनाकर उनकी फोटोस विभाग की मेल आईडी पर भेजी। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर हरजीत कौर और डॉ वंदना सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि बीएससी होम साईंस तृतीय की पलक बग्गा और मनवीन कौर और बीएससी होम साईंस द्वितीय की कशिश विज प्रथम, बीएससी होम साईंस तृतीय की दुर्गा अग्रवाल और बीएससी होम साईंस प्रथम की मीनल दत्ता द्वितीय, बीएससी होम साईंस द्वितीय की शीतल मोर्या तृतीय और बीएससी सीएनडी तृतीय की समीक्षा, बीएससी सीएनडी प्रथम की रशदीप कौर और बीएससी होम साईंस द्वितीय की अल्का ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी और कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के आहलूवालिया ने सभी विजेताओं को और कार्यक्रम की सफलता पर होम साईंस विभाग को बधाई दी।

Twitter