रॉटरी क्लब ने पुलिस अधीक्षक को 20 लीटर सैनिटाइजर और एक हजार मास्क दिए
रॉटरी क्लब ने पुलिस अधीक्षक को 20 लीटर सैनिटाइजर और एक हजार मास्क दिए
यमुनानगर, 18 अगस्त (सच की ध्वनि)- जगाधरी रॉटरी क्लब द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को 20 लीटर सेनेटाइजर 1000 मास्क दिए गए। रॉटरी क्लब के प्रेसिडेंट माणिक लूथरा ने बताया कि उनके क्लब द्वारा एसपी को जो मास्क और सेनिटाइजर दिए गए है वो कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहे पुलिस कर्मियों के लिए और जररूतमंद लोगों को वितरित करने के लिए दिए गए है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जगाधरी रॉटरी क्लब के सदस्यों की लॉकडाउन में किये गए कार्यों की सराहना की। क्लब प्रेसिडेंट माणिक लूथरा ने पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को कहा कि वे कोरोना काल में हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर मनीष बजाज और नवीन बत्रा उपस्थित रहे।