यमुनानगर

पॉलीथिन और गंदगी फैलाने पर अब चालान के साथ कचरा प्लांट ले जाकर समझाएंगे – अनिल यादव

पॉलीथिन और गंदगी फैलाने पर अब चालान के साथ कचरा प्लांट ले जाकर समझाएंगे – अनिल यादव

विशेष अ​धिकारी ने होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

सिंगल यूज प्ला​स्टिक, गीले कचरे से खाद तैयार करने के प्रति किया जागरूक

यमुनानगर’12 सितंबर(राजकुमार मैहता, सच की ध्वनि) हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन व ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर नगर निगम के विशेष अ​धिकारी (सफाई) अनिल कुमार यादव (एचसीएस) ने वीरवार को जगाधरी के सौंदर्य रिजोर्ट में शहर के होटल, मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट व ढाबा संचाल​कों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने सभी को अपने संस्थान से निकलने वाले कचरे का निपटान करने, गीले कचरे से कंपोस्ट पिट के माध्यम से खाद तैयार करने और सिंगल यूज प्ला​स्टिक का इस्तेमाल न करने, सिंगल यूज प्ला​स्टिक का इस्तेमाल न करके क्रॉकरी का प्रयोग करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी को पॉलिथीन के नुकसान बताए और कहा कि कैल कचरा निस्तारण प्लांट में 90 प्रतिशत कचरा सिंगल यूज प्ला​स्टिक एवं पॉलिथीन का है। जिसके जिम्मेवार हम सब है। यदि अब जिसके भी होटल, ढाबा, मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट आदि में सिंगल यूज प्ला​स्टिक मिली तो उसका चालान होगा। साथ ही उसे कैल कचरा प्लांट में ले जाकर समझाया जाएगा। उन्होंने सभी से स्वच्छता अ​भियान में निगम का सहयोग करने, अपने संस्थान व आसपास के क्षेत्र को साफ रखने और स्वच्छता संबं​धित सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सभी ने स्वच्छता अ​भियान में नगर निगम का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
स्पेशल ऑफिसर अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर शहर को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 25 नवंबर तक निरंतर चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने के लिए हर शहरवासी की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व मैरिज पैलेस संचालक भी इसमें अपना सहयोग दें। हमारी लड़ाई गंदगी, अव्यवस्था, कचरे व इनसे होने वाली बीमारियों से है। इनसे निजात पाने के ही सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सभी संचालकों का योगदान अहम है। सभी अपने संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने की ट्रेनिंग दें। जिस प्ला​स्टिक का सामान रिसाइकल हो सकता है, उसे अलग करके कबाड़ी को दें। 50 किलोग्राम से अ​धिक कचरा उत्पन्न करने वाले संस्थान बल्क वेस्ट जनरेटर (बीडब्ल्यूजी) की श्रेणी में आते है। ऐसे सभी संस्थानों के संचालक संस्थान से निकलने वाले कचरे का स्वयं निपटान करना सुनि​श्चित करें। कुछ संस्थानों के कर्मचारी रात के समय रेहड़ी आदि में भरकर कचरा सड़क किनारे या खुले में डालकर जाते है। अब ऐसे लोगों की निगम ने निगरानी शुरू कर दी है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि खाना ​खिलाने, शादी समारोह, जन्मदिन समारोह व अन्य आयोजनों में सिंगल यूज प्ला​स्टिक जैसे प्ला​स्टिक के गिलास, बोतल, कटोरी, पत्तल, चम्मल आदि का इस्तेमाल न करें। ऐसे आयोजनों में केवल क्रॉकरी ही इस्तेमाल हो। अपने संस्थान में स्वच्छता संबं​धित नियमों का पालन करें। खुले में गंदगी न फैलाएं। अपने संस्थान, दुकान के आगे सामान रखकर अतिक्रमण न करें। अपने संस्थान में पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाए। सड़क किनारे वाहनों को पार्क न करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर में विशेष सफाई अभियान, अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों के डिवाइडर को सुंदर बनाने व हर नाले व नाली की सफाई व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। जिससे शहर की सूरत बदलेगी। पहले लोगों को समझाया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जा रही है। खुले में गंदगी फैलाने वालों व सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जा रहा है। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्ला​स्टिक का इस्तेमाल करने पर अब चालान के साथ साथ कैल कचरा निस्तारण प्लांट में ले जाया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि प्लांट से जो बदबू आती है, उसके जिम्मेवार हम है। मौके पर सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई विनोद बेनीवाल, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई बिट्टू, एसआई सतबीर, एएसआई कृष्ण राणा, सभी होटल, ढाबा, मैरिज पैलेस रेस्टोरेंट संचालक आदि मौजूद रहे।

Twitter