3.52 करोड़ में जगाधरी वर्कशॉप रोड व साढ़े सात करोड़ में रादौर रोड की जल्द मिलेगी सौगात- मदन चौहान
नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की बावा कॉलोनी में भाजपा पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर समारोह का आयोजन किया। समारोह के दौरान सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। मेयर मदन चौहान व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इसके बाद मेयर मदन चौहान व अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। चौहान ने कहा कि क्षेत्र के लोग पार्टी कार्यालय में अपनी समस्याएं रख सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मेयर चौहान ने नगर निगम द्वारा वार्ड 16 में कराए गए लगभग 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से अवगत कराया।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करवा रही है। यही कारण है कि आज हर वर्ग के लोग भाजपा को समर्थन दे रहे है। दूसरी पार्टियों को छोड़कर लोग भाजपा में आस्था जता रहे हैं। विकास की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे है। वार्ड नंबर 16 की हर कॉलोनी में पक्की गलियां व निकासी के लिए नालियां व सीवरेज डाले गए है। करोड़ों रुपये के कार्य अभी किए जा रहे है। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को महाराणा प्रताप चौक से जगाधरी वर्कशॉप तक बहुत की सुंदर सड़क मिलने वाली है। इसका 3.52 करोड़ रुपये का टेंडर लग चुका है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहीं, कैंप क्षेत्र के लोगों को भी लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये में रादौर रोड की सौगात जल्द मिलेगी। मेयर चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने नगर निगम एरिया के 22 सौ परिवारों को पक्का मकान बनाने का काम किया। दो साल पहले जहां 69 कॉलोनियों को अप्रूव्ड कराकर उनमें करोड़ों के विकास कार्य करवाएं गए, वहीं, हाल ही में 35 कॉलोनियों को अप्रूव्ड कराया गया है। जल्द ही इनमें भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा में हर महिला, बुजुर्ग, जवान व बच्चों को सम्मान दिया जाता है। चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। हमारी सरकार आज वास्तव देश को आजाद दिलाने वाले शहीद भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोष व अन्य क्रांतिकारी युवाओं का इतिहास लोगों को पढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार निजी हित की बजाय राष्ट्रहित को लेकर काम कर रही है। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी महिलाओं व युवाओं का स्वागत और अभिनंदन किया। मौके पर महामंत्री कृष्ण सिंगला, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, जंगशेर, संदीप राणा, नरेंद्र राणा, अग्नि विजय, दिनेश कांबोज, विक्रम राणा, राजपाल, स्वामी सच्चिदानंद, स्नेहा राणा, पंडित विष्णु दत्त, राजकुमार राणा, जसबीर, किरण, सरोज, समिष्ठा आदि मौजूद थे।