यमुनानगर

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बरती जा रही है सख्ती।

यमुनानगर, 26 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस के प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि नाइट कर्फ्यू को लेकर जिला पुलिस सख्ती बरते हुए है। रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू है। इन दिनों जिला पुलिस की स्पेशल टीम दिन-रात अलग-अलग शहरी व ग्रामीण एरिया के पैलेस चेक कर रही हैं।  देखा जा रहा है कि यहां पर नियमों की पालना हो रही है या नहीं। जो लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उनके खिलाफ संबंधित थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

                    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात भी स्पेशल टीमों ने चेकिंग की। कार्रवाई भी की और जागरूक भी किया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग के पास सभी पैलेस, बैंक्वेट हाल, और होटल में होने वाली शादी के आंकड़ा है।  दिन और रात में होने वाली शादी को स्पेशल टीम कभी भी चेक कर सकती है। वर-वधु पक्ष के पास अनुमति होनी चाहिए। नियम के मुताबिक हाल के अंदर 30 व्यक्ति और बाहर खुले में 50 से अधिक नहीं होने चाहिए। अगर इससे अधिक संख्या मिली तो कार्रवाई तय समझे। इसमें पैलेस संचालक और वर-वधू के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। दोनों ही खुद की जिम्मेदारी समझे। कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए अपने कार्यक्रम को करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल टीम कभी भी औचक निरीक्षण कर सकती है। आप कोई भी कार्यक्रम कर रहे हैं इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति ले अनुमति के बाद ही कार्यक्रम किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात भी कर्फ्यू के दौरान शहर का दौरा किया गया था, ये दौरा नियमित रहेगा। जिला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं जो भी लोग कर्फ्यू की अवहेलना कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

Twitter