यमुनानगर

दुकान के सामने सड़क पर रखा सामान जब्त करेगा नगर निगम 

दुकान के सामने सड़क पर रखा सामान जब्त करेगा नगर निगम 

– अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निगम चलाएगा विशेष अभियान

– दुकानदारों को पहले किया जा रहा जागरूक, फिर की जाएगी कार्रवाई

– सड़क सुरक्षा व आमजन को होने वाली परेशानी के मद्देनजर निगम ने लिया फैसला

यमुनानगर।

सड़क सुरक्षा और शहरवासियों को सड़कों से निकलने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों में किए जा रहें अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा गया सामान जब्त किया जाएगा। इस कार्रवाई से पहले नगर निगम की टीम द्वारा शहर के बाजारों जाकर दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा सड़क पर रखा सामान उठवाकर दुकान के भीतर रखवाया जा रहा है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि अगली बार सामान दुकान के भीतर नहीं, निगम द्वारा जब्त किया जाएगा।

अभियान के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में संबंधित वार्ड के सफाई निरीक्षक, निगम कर्मी अ‌मर सिंह, रामकेश, मंजीत सिंह, सचिन, बॉबी, प्रवीण, सुधीर, अ‌ादित्य स्वामी, देविंद्र कुमार आदि शामिल किए गए है। अक्सर देखा गया है की सड़क और दुकान के सामने की जगह को अतिक्रमण करते हुए अवैध होर्डिंग, सामान, बेंच व अन्य सामान रख दिया जाता है। जिससे यातायात भी अवरूद्ध होता है और नागरिकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। शहर में रेलवे रोड, मीरा बाई बाजार, वर्कशॉप रोड, रादौर रोड, जगाधरी रोड, छोटी लाइन, जगाधरी में बर्तन बाजार, खेड़ा मार्केट, पत्थरों वाला बाजार, जडौदा गेट, स्कूल रोड, सिविल लाइन, अंबाला रोड आदि मार्गों व बाजारों में यह हालात देखे जा सकते है। जहां दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। बची हुई सड़क पर वाहन खड़े हो जाते है। जिससे मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर जल्द ही इन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। ताकि शहरवासियों को सड़कों से निकलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर पहले सभी दुकानदारों को सड़क पर सामान न रखकर समझाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सड़क पर रखा उनका सामान दुकान के अंदर रखवाया जा रहा है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि अगली बार दुकान का सामान बाहर रखा मिला तो उसे जब्त किया जाएगा।

Twitter