ब्रिगेडियर ए एस बराड़ द्वारा एन सी सी बटालियन का वार्षिक निरीक्षण

ब्रिगेडियर ए एस बराड़ द्वारा एन सी सी बटालियन का वार्षिक निरीक्षण
अम्बाला ग्रुप एन सी सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए एस बराड़ , सेना मैडल, ने 14 हरियाणा एन सी सी बटालियन का वार्षिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल अजयपाल कौशिश ने बटालियन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर बटालियन के चार केडेटों को कैडेट वेलफेयर सोसाइटी की छात्रवर्ती भी प्रदान की गई। पर्त्येक कैडेट को ₹6000/-छात्रवर्ती दी गयी। इन केडेटों में गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के चिन्मय त्यागीऔर जसप्रीत कौर तथा मुकंद लाल पब्लिक स्कूल यमुनानगर के यमनी जोशी और कमलप्रीत कौर शामिल हैं। इस अवसर पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य और एन सी सी अधिकारी डॉ मेजर हरिंदर सिंह कंग , डॉ( लेफ्ट) रमणीक,सी टी ओ सुजाता ,सेकंड अफसर अंजू गम्भीर और थर्ड अफसर गोपाल तथा सूबेदार मेजर सुरम सिंह उपस्थित थे। ब्रिगेडियर बराड़ ने आशा व्यक्त की कैडेट सही प्रशिक्षण हासिल कर के अपना देश के प्रति दायित्व निभायगे तथा एन सी सी गतिविधियों के साथ साथ पढ़ाई में भी अपना मुकाम हासिल करेंगे।