क्राइम

अपराध शाखा- 1 की टीम ने एक चोर व एक चोरी की बाइक के खरीदार को किया गिरफ्तार।

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा- 1 की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसने चोरी करने से पहले जिस घर में चोरी हुई उसके सामने बने निर्माणाधीन मकान में मजदूरी की। उसके बाद मौका लगते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने एक ही जगह तीन घरों में चोरी कर डाली। आरोपी को अपराध शाखा- 1 की टीम ने गिरफ्तार किया है।  इसके अलावा उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक चोरी की बाइक का खरीदार भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                 इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जोड़ियां नाके पर एक युवक चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही कुलदीप, रणधीर, विमल, रविंदर, कमल, की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान नवाब कॉलोनी कैंप निवासी रंजन उर्फ़ छोटू पुत्र अखिलेश के नाम से हुई। आरोपी ने 12 अप्रैल को लक्ष्मी नगर कैंप में सूने पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से सामान लेकर फरार हो गया। यह मामला संबंधित थाने में दर्ज है। इसी मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।

                   वहीं दूसरी ओर सीआईए वन के उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मंधार निवासी हैप्पी पुत्र बुध राम को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने यह बाइक किसी चोर से खरीदी थी। 26 जून 2020 को एक व्यक्ति सिविल हॉस्पिटल जगाधरी में अपने किसी रिश्तेदार का पता लेने के लिए आया था। बाइक खड़ी कर वह अस्पताल में मरीज को मिलने चला गया। पीछे से एक युवक उसकी बाइक चोरी कर फरार हो गया। यही बाइक खरीदार हैप्पी से बरामद हुई है।इंचार्ज ने बताया कि अभी मुख्य आरोपी चोर का चल रहा है। जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी।

Twitter