जीवन मंत्र

रक्तदान से बड़ा कोई दान नही – नवीन जयहिन्द

रोहतक । बीते मंगलवार नवीन जयहिन्द   GGSS स्कूल ईसमाइला रोहतक में भाई सोम्बीर खत्री और उनकी टीम द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में पहुँचे। जयहिन्द ने भाई सोम्बीर खत्री  व पूरी टीम का इस नेक काम के लिए बहुत धन्यवाद किया, क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने भी सौ से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए है।

जयहिन्द ने देश मे खून की कमी के हालात बताते हुए कहा कि देश मे खून की कमी के कारण लाखो लोगो की मौत होती है, लेकिन रक्तदान करने वाला एक व्यक्ति कम-से-कम चार लोगों की जान बचाता है।

जयहिन्द ने युवाओ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सब इसी तरह समाज कल्याण के कार्य करते रहिए। साथ ही नवीन जयहिन्द ने  21 मई को (रोहतक) पहरावर  में मनाए जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भी न्योता दिया इस अवसर पर सोम्बीर खत्री, कुलदीप, नवीन शर्मा,जिला पार्षद व पूरी टीम मौजूद रही।

Twitter
11:38