स्मैक सहित एक आरोपी काबू
स्मैक सहित एक आरोपी काबू
यमुनानगर, 8 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भम्भोली अड्डा पर राजपुरा गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर पास नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई अमित कुमार उप निरीक्षक श्याम लाल, एएसआई रणवीर सिंह, सिपाही अमरजीत शामिल थे। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मौके पर सतवीर सिंह वेटरनरी सर्जन पशुपालन विभाग गांव बाल छप्पर को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 39.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान अशरफ पुत्र दिलशाद वासी गांव नाहरपुर थाना जठलाना के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया। अदालत द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।