यमुनानगर

किसान अटल सेवा केन्द्र, सरल केन्द्र व सीएससी पर जाकर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सभी बिजाई हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज करवाएंः उपायुक्त

किसान अटल सेवा केन्द्र, सरल केन्द्र व सीएससी पर जाकर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सभी बिजाई हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज करवाएंः उपायुक्त


यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि वर्ष 2020-21 में फसल अवशेष प्रबन्धन (सीआरएम) के तहत विस्तृत योजना तैयार की है, जिसमें रेड जोन में आने वाले दो गांव सरावां व मैहलावाली एवं ओरेंज जोन के अन्र्तगत आने वाले 44 गावों में विशेषतौर से कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके अलावा ग्रीन जोन में आने वाले गावों में भी फसल अवशेष प्रबन्धन के तहत अभियान प्रथम सितम्बर 2020 से 21 अक्तूबर 2020 तक चलाया जाएगा।
उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र सिह ने बताया कि इस अभियान में जिला स्तर पर एक व खण्ड स्तर पर 7 तथा प्रत्येक गांव में फसल अवशेष न जलाने बारे कैम्प एवं गोष्ठी लगाई जाएगी। इन कैम्पांे में शपथ ग्रहण, रागनी खेल प्रतियोगिता आदि के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा तथा गावों में जहां पर किसानों का आना जाना ज्यादा होता है, वहां पर वॉल पेन्टिग व बैनर आदि लगाकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अन्र्तगत अपनी सभी बिजाई की हुई फसलों का पंजीकरण 25 अगस्त, 2020 तक अवश्य करवाना चाहिए ताकि उनको मण्डी में बिक्री के समय कोई समस्या ना आए। उन्होंने किसान भाईयों से आहवान किया कि वे अटल सेवा केन्द्र, सरल केन्द्र, सी.एस.सी. पर जाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सभी बिजाई हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज करवाएं व रसीद भी प्राप्त करें। उन्हांेने आगे बताया कि किसानों की मदद के लिए सरकार ने विभिन्न टीमों का गठन किया हुआ है जो कि गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक करेंगी व कहीं पर समस्या आने पर उनकी मदद भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी सभी बिजाई की हुई फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर नहीं करवाएगा उन किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।

Twitter