तीनों अध्यादेश किसान हित मेंः ढांडा
यमुनानगर, 6 सितम्बर(सच की ध्वनि): रविवार को पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा यमुनानगर पहुंचे। इस दौरान वे सरस्वती नगर के गांव कोत्तरखाना और बूड़िया मंडल के बहरामपुरा में किसानों से किसान संगोष्ठी के कार्यक्रम में रूबरू हुए। उनके साथ मुख्य रूप से विधायक घनश्याम अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसविंदर अंबली, उपाध्यक्ष और कोत्तरखाना के सरपंच राजिंदर चहल, जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हित में तीन अध्यादेश कृषक उपज, व्यापार और वाणिज्य लेकर आयी है। सरकार द्वारा लगाए गए अध्यादेशों से देश के किसानों को मुनाफा होगा। वहीं एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी फसल को अच्छे भाव में बेच सकेंगें।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले छह वर्षों में किसान हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए व योजनाएं धरातल पर उतारी है। स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट की हर बिंदु पर दिए गए सुझावों को लागू करना, किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देना, किसान प्राकृतिक आपदा में किसान की फसल का पहलेे से दो गुना मुआवजा देना, किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए केन्द्र व 6 हजार रुपये हरियाणा सरकार द्वारा सालाना सहायता देना और अब तीन अध्यादेशों के माध्यम से छोटे व गरीब किसान को अपने भाव पर खुले बाजार में अपनी उपज बेचने का अधिकार देना, उपज का भंडारण करने की अनुमति देना व फसल बोने से पहले या तैयार फसल को अपने भाव पर किसी व्यक्ति या सत्ता को अनुबंध करके बेचने का अधिकार देने का काम करके भाजपा सरकार ने किसान की आय 2022 तक दोगुनी करने के अपने संकल्प के रास्ते पर ठोस कदम उठाए उठाने का काम कर दिखाया है जो कुछ विपक्षी दलों और नेताओं को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यादेश में कहीं भी अनाज मंडी बंद करने या एमएसपी न देने की बात नहीं है। अब कोई व्यापारी किसानों से वायदा करके मुकर नहीं सकता। अगर निर्धारित सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य पर कोई व्यापारी एसडीएम कार्यालय के माध्यम से किसानों से संपर्क करके फसल खरीदता है तो इससे जहाँ किसानों को फसलों के दाम ज्यादा मिलेंगे वहीं मार्केट फीस व अन्य खर्चों से भी किसान बचेगा। उन्होंने प्रदेश के किसानों से अपील भी करी कि किसी के बहकावे में ना आए क्योंकि हरियाणा सरकार सभी फैसले किसान हित में ले रही है। मौके पर विधायक घनश्याम अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसविंदर अंबली, उपाध्यक्ष और कोत्तरखाना के सरपंच राजिंदर चहल, जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल, मंडल अध्यक्ष विपन सिंगला, पवन सैनी, रणधीर कन्हारी, बूड़िया मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचैर, अशोक चनेटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश, अमरनाथ धीमान, संजय शर्मा, दिनेश काम्बोज आदि मौजूद रहे।