एक भाषा ही है जो सबमें तहजीब का विकास करती हैंः डॉ. विरेन्द्र गांधी
एक भाषा ही है जो सबमें तहजीब का विकास करती हैंः डॉ. विरेन्द्र गांधी
-गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
यमुनानगर, 14 सितंबर(सच की ध्वनि)- संतुपरा स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में हिन्दी विभाग द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता और कॉलेज स्तर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, स्व रचित कविता लेखन और विज्ञापन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ विरेन्द्र गांधी ने कहा कि जीवन में भाषा का सबसे अधिक महत्व होता हैं। एक भाषा ही है जो सबमें तहजीब का विकास करती हैं। हिंदी, भारत देश की मातृभाषा है। हम इसे गर्व से स्वीकारते हैं कि हम हिंदी भाषी हैं। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता का स्वर हिंदी के माध्यम से गूंजता हैं। सभी देशाें की अपनी एक मूल भाषा होती हैं, जिसका सम्मान करना देशवासियों का कर्तव्य हैं। कॉलेज के हिन्दी विभाग से डॉ. परवीन नारंग और डॉ. आदर्श वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। बैंक मैनेजर सतीश कुमार और कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम कौर आहलूवालिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
इस प्रकार रहे परिणाम-
1. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
प्रथम- भारती राणा, बीएससी मल्टीमीडिया (द्वितीय)।
द्वितीय- सफिया अम्बरी, बीए ऑनर्स(तृतीय)।
तृतीय- गुरप्रीत कौर, बीए (तृतीय)।
2. विज्ञापन प्रतियोगिता
प्रथम- रिया ठाकुर, बीए तृतीय।
द्वितीय- हिमांशी, बीए ऑनर्स (तृतीय)।
3. भाषण प्रतियोगिता
प्रथम- हरजीत कौर, एमए पंजाबी(द्वितीय)।
द्वितीय- महकदीप कौर, बीएससी बीएड (तृतीय)।
तृतीय- तमन्ना शर्मा बीए (तृतीय)।
सांत्वना पुरस्कार- अमनप्रीत कौर बीएबीएड द्वितीय,
सांत्वना- नमिषा, डीएवी गर्ल्स कॉलेज।
4. स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रथम- तमन्ना शर्मा, बीए (तृतीय)।
द्वितीय- अंकिता, एमए(द्वितीय)।
तृतीय- अनु, बीए(तृतीय)।
5. स्व रचित कविता प्रतियोगिता
प्रथम- फौजिया अम्बरी, बीए(तृतीय)।
द्वितीय- प्रवीना, बीए (तृतीय), सफिया अम्बरी बीए ऑनर्स(तृतीय)।
तृतीय- तमन्ना, बीए(तृतीय)।