शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 99वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 21 सितंबर(सच की ध्वनि): हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 99वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों यशवंत राणा, सुखबीर सिंह, राजीव कुमार व रमेश शर्मा को माला पहनाते हुए की गई। आज रादौर विधायक बिशन लाल सैनी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी कार्नेयक ने भारी संख्या ने धरना स्थल पर पहुंच कर बर्खास्त निर्दोष पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साढौरा विधायिका रेणु बाला ने पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया व सरकार से इन निर्दोष अध्यापकों की सेवाएं अपनी विधायी शक्तियों का उपयोग करते हुए पुनःबहाल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने पीटीई अध्यापकों से बात करने के लिए 1अक्टूबर 2020 निर्धारित किया है। इस संबंध में पीटीआई अध्यापकों की बात का समर्थन करने के लिए शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार दिनाँक 23-09-2020 को माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा को ज्ञापन दिया जाएगा व घेराव किया जाएगा। उन्होंने सभी संगठनों से जेके पैट्रोल पंप नजदीक अग्रसेन चौक जगाधरी पर एकत्रित होने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि वहाँ से वे शिक्षा मंत्री के निवास तक जाएंगे ।
इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान प्रीतम सिंह बालियान, सूबे सिंह, शारीरिक शिक्षक संघ पूर्व जिला प्रधान अमीलाल, आशा वर्कर जिला प्रधान नीरू बाला आदि मौजूद रहे।