यमुनानगर

निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

जगाधरी, 13 सितम्बर(सच की ध्वनि)- ओमैक्स सिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन यमुनानगर के सौजन्य से आई केयर सेंटर के संचालक डॉ सोहन लाल बंसल ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। डॉ बंसल व उनकी टीम ने काॅविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए सभी ओमैक्स वासियों की आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच की और आंखों से संबंधित रोगों के निवारण की दवाइयां एवं उपकरण निशुल्क वितरित किए। इस दौरान डॉ बंसल ने एसोसिएशन द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए न केवल दृढ़ संकल्प हैं, बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क शिविरों के लिए हमेशा सहयोग देते रहेंगें। इस अवसर पर गुरदास भारती, सुरेंद्र कुमार बंसल, डेविड बेंजामिन, विजय सिंह राणा, रमेश वोहरा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Twitter
07:36