जिला यमुनानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने पौधा रोपण कर मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस
जिला यमुनानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने पौधा रोपण कर मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस
यमुनानगर, 19 अगस्त (सच की ध्वनि)- वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में जिला यमुनानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा चांदपुर राजकीय स्कूल में पौधा रोपण किया गया। एसोसिएशन प्रेजिडेंट प्रमोद कुमार कांबोज ने कहा कि सभी को पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए आज पौधा रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में जिस तरह से सभी फोटोग्राफरों का काम बंद है। वह भयभीत हो रहे हैं इसको लेकर सभी का एकजुट होने बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना अभी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। उन्हें उम्मीद है कि फिर से वही दिन दोबारा लौटेंगे और सभी मिलकर काम करेंगें। इस मौके पर नरेन्द्र बक्शी, संजीव चैहान, शिवा, चरण सिंह, कृष्ण और सोनू मौजूद रहे।