यमुनानगर

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपक्ष्य में शपथ समारोह का हुआ आयोजन

यमुनानगर, 2 नवम्बर(सच की ध्वनि)ः महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में ‘राष्ट्रीय सतर्कता सफ्ताह’ के अन्तर्गत डॉ. विजय चावला एवं डॉ. राखी के नेतृत्व में प्रतिदिन विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न समारोह आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी द्वारा समारोह आयोजकों का धन्यवाद किया व संकल्प दोहराया कि आज की युवा शक्ति अवश्य ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता सद्भाव का प्रतीक बनेगी। हमारा महाविद्यालय सदैव ही राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव, सुरक्षा हेतु शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शपथ समारोह में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना की दोनों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला एवं डॉ. राखी ने अपने नेतृत्व में शपथ दिलवाने की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘सर्तक भारत-समृद्ध भारत’ का नारा दोहराया।

Twitter
12:00