यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 56वें दिन भी रहा जारी

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 56वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 9 अगस्त (सच की ध्वनि)- शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 56वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों करनैल सिंह, रमेश कुमार, सुंदर लाल, प्रभात कुमार को माला पहना कर बिठाते हुए की गई। आज सर्व कर्मचारी संघ राज्य महासचिव सतीश सेठी ने धरना स्थल पर पहुँचकर बर्खास्त पीटीआई की पीड़ा को सांझा किया और इस आंदोलन को और तेज करते हुए आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया और सरकार के इस निंदनीय कार्य की भर्त्सना करते हुए इन अध्यापकों की सेवाएं बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर हरियाणा शरीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सर्व कर्मचारी संघ नेता महिपाल सोढे, जोत सिंह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, जिला सचिव जगपाल सिंह, संजय काम्बोज, प्रीतम सिंह, सतिश राणा (पीडब्लयूडी), गुलशन भारद्वाज (अग्निशमन विभाग), नवदीप कौर, सुनीता रानी, उषा रानी और शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।
Twitter
06:47