चुरा पोस्त सहित एक गिरफ्तार
चुरा पोस्त सहित एक गिरफ्तार
यमुनानगर, 9 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम जिसमें एएसआई जसमेर सिंह, मुख्य सिपाही नरेश कुमार, मुख्य सिपाही विजय कुमार, मुख्य सिपाही निर्मल सिंह शामिल थे जो कि बिलासपुर-साढौरा रोड गांव कपूरी टीम पॉइंट पर मौजूद थे तभी एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा कर पीछे मुड़ कर भागने लगा उसको पुलिस पार्टी ने काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रवण पुत्र कंन्धारा वासी कपूरी कला बताया। जिसकी तरुण सहोता तहसीलदार की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 105 ग्राम भूक्की (चुरा पोस्त) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।