यमुनानगर

अवैध देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित 1 गिरफ्तार

यमुनानगर, 9 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में अवैध असले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा-2 की टीम ने एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रवि पुत्र श्याम लाल वासी मुस्सापुर थाना इंद्री जिला करनाल रूप में हुई। अपराध शाखा-2 के इंचार्ज उप निरीक्षक महरूफ अली ने बताया कि अपराध शाखा-2 में तैनात उप निरीक्षक धर्मपाल, सिपाही संजीव कुमार, सिपाही विपुल कुमार, मुख्य सिपाही योगेश कुमार गुमथला राव बस स्टैंड पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की रवि पुत्र श्याम लाल वासी मुस्सापुर थाना इंद्री जिला करनाल, अपने पास देसी कट्टा रखता है जो आज भी अवैध देसी कट्टा सहित कंन्डरोली रोड पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम कंन्डरोली रोड पहुंची। वहां पर खड़े नौजवान लड़के से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि पुत्र श्याम लाल बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना जठलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Twitter