यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 17 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

यमुनानगर, 19 नवम्बर(सच की ध्वनि): उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 17 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गांव खारवन, 1471 न्यू बस्ती एसडी स्कूल जगाधरी, 135ए जोगिन्द्र नगर आईटीआई यमुनानगर, 1211 सेक्टर-18 जगाधरी, अजीजपुर कलां बिलासपुर, फर्कपुर, केसर नगर जगाधरी, पोटली रादौर ब्लाक, गांव रठाली, सबीलपुर, गांव साढ़ौरा, सरस्वती नगर, 104-7 जैन मोहल्ला साढ़ौरा, छछरौली, 861 बुडिया गेट जगाधरी, गांव टेही व बकाना को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Twitter
05:14