युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को अगवा किया, केस दर्ज
यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- बूडिया थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया। पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर आरोपित दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बूडिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की 26 अगस्त को किसी काम से बाहर गई थी। मगर उसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला। जांच के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उसकी लड़की को गांव बीबीपुर निवासी सलमान अपने दोस्त मुकारमपुर निवासी रिजवान के साथ शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।