यमुनानगर

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ एक साल तक किया दुष्कर्म, केस दर्ज

यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)-  विष्णु गार्डन जगाधरी निवासी हिमांशु नागपाल ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब एक साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव निवासी युवती ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2019 में उसकी मुलाकात विष्णु गार्डन निवासी हिमांशु नागपाल के साथ हुई थी। इस दौरान उन दोनों की अकसर मुलाकात होने लगी। आरोपित हिमांशु ने एक दिन उसे गुलाब नगर में मिलने के लिए बुलाया। जब वह आरोपित से मिलने के लिए गई तो आरोपित ने उसे शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित उससे अलग-अलग स्थानों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपित को शादी करने के लिए कहा तो आरोपित ने उसे शादी करने से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने परेशान होकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376, 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Twitter